कमलपुर में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से निःशुल्क किया जा रहा स्वास्थ्य उपचार

ओपीडी सेंटर में पीआरए ग्रुप मारवाड़ी युवा मंच ने बढ़ाया सहयोग का हाथ, सुबह से शाम तक निःशुल्क चाय, बिस्किट एवं पानी की कर रहे मदद

सूरजपुर,कमलपुर रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार एवं सर्जरी शिविर में ओपीडी के साथ ही नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा मोतियाबिंद से ग्रसित नेत्र मरीजों का ऑपरेशन किया किया जा रहा है। आज पहले दिन शाम 5 बजे तक 79 ऑपरेशन के लिए मरीजों को भेजे गए जिसमें 70 नेत्र मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया है। 429 ओपीडी पंजीयन हुआ एवं 136 को चश्मा का वितरण किया गया है।

मरीजों एवं परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए सूरजपुर के पीआरए ग्रुप के मारवाड़ी युवा मंच ने ओपीडी सेंटर में सुबह से शाम तक निःशुल्क चाय, बिस्किट एवं पानी के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाया है। इसके साथ ही धनलक्ष्मी स्वय सहायता समूह मदनपुर विकासखंड सूरजपुर द्वारा, लाइफ लाइन एक्सप्रेस पार्वती कॉलेज में ओपीडी पेसेंट के लिए नॉमिनल दर पर भोजन, दाल और नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है।

-सहायता केंद्र एवं पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित-

लाइफ लाइन एक्सप्रेस में 25 फरवरी से 17 मार्च तक निःशुल्क उपचार आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जांच एवं सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 साल से नीचे), कटे फटे होंठ की जाँच एवं सर्जरी, दांत की जाँच एवं उपचार स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण निर्धारित तिथि अनुसार किया जाएगा। मरीजों एवं परिजनों को आवश्यक सहायता देने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है एव हेल्पलाइन नम्बर 9820303974 जारी किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!