नयनपुर में 18 को श्रमिकों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

सूरजपुर। रजत जयंती 2025 के उपलक्ष्य में जिले के इंडस्ट्रियल क्षेत्र नयनपुर स्थित यू.व्ही. वेन्चर्स में 18 सितंबर को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक श्रमिकों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर में श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच हेतु डॉक्टर,नर्स,मोबाइल मेडिकल वैन वं अन्य आवश्यक स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। शिविर के माध्यम से श्रमिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।