हेल्थ फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संगठनों के द्वारा, प्रशासन से अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर सड़क पर उतरे, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घोषित की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल। इस हड़ताल में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ भी सम्मिलित हैं, जो स्वास्थ्य पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ सकता है, जिसकी खामियाजा यहां के भोले भाले जनता को भुगतना पड़ेगा। प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन ने बताया कि शासन द्वारा घोषणा में शामिल स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य कर्मियों की वेतन विसंगति सुधारे जाने व मुख्यमंत्री द्वारा कोविंड 19 कार्य में लगे लोगों को विशेष कोरोना भत्ता दिये जाने के अलावा ,स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ दोनों की वेतन विसंगति दूर करने का प्रयास आज तक नहीं किया गया है। छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के द्वारा हमेशा डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ लगातार हिंसात्मक घटनाओं से परिचित किया है। जिसका डर हमेशा संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों को बना रहता है।
इस पर लगाम लगाने के लिए ठोस कार्यवाही व एफ आई आर हो और,डॉक्टरों को 4 स्तरीय वेतनमान प्रदाय करने व स्टाफ की कमी जैसी मांगो को लेकर कर्मचारी अस्पताल के काम काज बंद कर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हैं.।