स्कूल के बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

सूरजपुर/ ७ अक्टूबर २०२३/ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के तहत माध्यमिक शाला कन्या नवापारा सूरजपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य परीक्षण मेंआयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.सी.पी. मिश्रा, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा जायसवाल, फार्मासिस्ट रूपनारायण यादव, अनीता प्रजापति एएनएम ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।बच्चों का हाईट, वजन,आंखों की समस्या की और अन्य बीमारियों तथा मौसमी बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी।सभी बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात बताई गई व बच्चों का जांच किया गया। जिसमें सात बच्चों को आंख की समस्या पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया।
इस दौरान संकुल समन्वयक अनुरागेंद्र सिंह बघेल शिक्षिका राजकुमारी रजवाडे शिवनारायण, ज्योति साहू उपस्थित थे।