छात्रा को लेकर रोष,लापरवाही पर प्रधान आरक्षक निलंबित

लापरवाही पर प्रधान आरक्षक

छ.ग.

सूरजपुर – सूरजपुर यहां मंडी रोड की एक किशोरी के गायब हो जाने की सूचना कोतवाली में दर्ज कराई गई है। मामले में लव जिहाद की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। इधर इसी मामले में लापरवाही के आरोप में एक प्रधान आरक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है। बताया गया है कि मंडी रोड की 19 वर्षीय बीए की एक छात्रा पिछले कुछ दिनों से घर से गायब है जिसकी सूचना कोतवाली में दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। इधर परिजनों ने लड़की के एक मुस्लिम युवक द्वारा भगा लिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए जांच वं कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब इस एंगल से जांच कर रही है। बताया गया है कि उसी मोहल्ले का एक युवक भी इसी दिन से नदारत है। जिस लड़के पर आशंका व्यक्त की जा रही है उसके खिलाफ पूर्व में भी इस तरह की शिकायत सामने आ चूकि है। भाजपा नेता सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने इस तरह की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए न केवल आश्वस्त किया है बल्कि कुछ जगहों पर छापेमारी भी की गई है। परंतु अब तक कोई सुराग हाथ नही लगा है इधर दूसरी ओर इस मामले में लापरवाही के आरोप में कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि पीड़ित परिवार जब गुम होने की सूचना लेकर थाने गए थे जब प्रधान आरक्षक ने मामले को गम्भीरता से नही लिया जबकि परिजनों ने इसकी आशंका व्यक्त की थी कि दूसरे समुदाय के लड़के का यह काम हो सकता है। इसकी शिकायत जब एसपी को मिली तो उन्होंने मामले को गम्भीरता से लिया है जिससे खोजबीन तेज की गई है तो वहीं प्रधान आरक्षक को लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!