विवाहिता के साथ हैवानियत,जल्लाद पति ने जलाया,गर्म पानी मे डुबाया…

बलरामपुर। बलरामपुर में पति की हैवानियत देखने को मिला, पति और उसके माता पिता ने विवाहित महिला को बंधक बनाकर प्रताड़ित किया। उसके मुंह पर कपड़ा ठूसकर गर्म सलाखों में शरीर को जलाया गया, फिर गर्म पानी में डुबोकर जान से मारने की कोशिश की गई। किसी तरह महिला वहां से जान बचाकर थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला त्रिकुंड थाना क्षेत्र का शारदापुर गांव का है जहां के रहने वाले आकाश तिवारी जो की वाड्रफनगर में शासकीय संस्था चाणक्य अकैडमी का संचालन करता है जो पिछले कुछ दिनों से अपनी पहली पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए अपने माता-पिता के साथ मिलकर अपनी पहली पत्नी के साथ पिछले कई दिनों से मारपीट कर प्रताड़ित करते रहा। पीड़िता ने बताया कि उसके पति और ससुराल वालों ने एक सप्ताह से घर में बंधक बना कर रखा था और गर्म सलाखों में उसके शरीर पर कई जगह जलाया गया उसे गर्म पानी में डुबोकर जान से मारने की कोशिश भी की गई लेकिन किसी तरह भागकर वह थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि उसका शादी आकाश तिवारी से सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। कुछ दिन गुजरने के बाद उसके पति के जीवन मे दूसरी लड़की आ गई और उससे भी शादी कर ली। इसके बाद से उस पर चरित्र शंका का आरोप लगाने लगे और उसे घर से भागने की कोशिश लगातार करते रहे, वे लोग कामयाब नही रहने पर प्रताड़ित करने लगे। उसे गर्म सलाखों से जलाने के साथ गर्म पानी में डुबोकर मारने की कोशिश की गई।