एजुकेशन वैली स्कूल में मनाया गया हरेली का त्योहार

द फाँलो न्यूज

बच्चों से काराया गया वृक्षारोपण

सूरजपुर। एजुकेशन वैली स्कूल पर्री में आज हरेली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चो को हरेली त्योहार के बारे में जानकारी दी गई और बच्चों से वृक्षारोपण काराया गया। इसके अलावा गेड़ी की पूजा कर गेड़ी का आनंद सभी बच्चों ने उठाया, स्कूल के मैदान में कबड्डी आदि कई तरह के खेल खेले बहु-बेटियां नए वस्त्र धारण कर सावन झूला, बिल्लस, खो-खो, फुगड़ी आदि खेल का आनंद लिया।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का प्रमुख व प्रथम त्यौहार हरेली तिहार से ही शुरू होता है। सावन माह लगते ही भगवान शिव की भक्ति माहौल निर्मित हो जाता है। इसी माह आज 17 जुलाई को व्यापक रूप से हरेली त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीण इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों में भी तैयारी की जाती है। इस दौरान गांव में किसान कृषि उपकरण हल सहित अन्य औजारों की साफ-सफाई कर घर के आंगन में रंगोली बनाकर पुरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं। घर में बने पारम्परिक पकवान जिसमें विशेषकर चांवल आटे का बना चीला, इत्यादि समर्पण कर घर परिवार में खुशहाली के साथ बेहतर फसल की कामना करते हैं। इस दौरान खेत खलिहान में भी पूजा अर्चना की जाती हैं। गांव में विविध प्रकार के पारम्परिक खेल गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्साकशी भौरा फेक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

किसानों के प्रथम त्यौहार हरेली को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना एक तरह से भगवान शिव की पूजा करते है।

Back to top button
error: Content is protected !!