बसदेई-चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान जी जन्मोत्सव धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया

सूरजपुर।बसदेई-चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी जन्मोत्सव गुरुवार को धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों का उत्साह दिखाई दिया। दोपहर 12 बजे हनुमान जी की जन्म आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से हनुमान जी की आरती की और फिर प्रसादी का भोग लगाकर भंडारा किया इस अवसर पर हनुमान मंदिर को विशेष आकर्षक रोशनी से सजाया भी गया बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। एवं हनुमान जी का विशेष शृंगार कर महाआरती की गई। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में बालाजी की विशेष आरती की गई और छप्पन भोग का भोग लगाया गया। इसके बाद मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर के प्रबंधक विजय पटेल ने बताया कि मंदिर में हर साल हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है और सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं। हनुमान जयंती के उपलक्ष में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही