सूरजपूर:नवनिर्मित शिव परशुराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकली भव्य कलश यात्रा@.!

आज निकलेगी शोभा यात्रा, कल होगा समापन

सूरजपुर।रिंगरोड नमदगिरी में विप्र समाज द्वारा नवनिर्मित शिव परशुराम मन्दिर मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा हेतु आज कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय पूजा पाठ का दौर शुरू हो गया है।मंगलवार की सुबह श्री राम मंदिर से बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाये शामिल थी।कलश यात्रा परशुराम धाम पहुचीं जहाँ विधि विधान से 31 आचार्यो द्वारा मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा पाठ शुरू किया गया।जो आज पूरे दिन चला और बुधवार को नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी जबकि गुरुवार को भण्डारे से पूजा का समापन किया जाएगा।

 कलश यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत

श्रीराम मंदिर से शुरू कलश यात्रा का नगर में कई जगह स्वागत किया गया। जिसमे नितेश तिवारी (तुम्हारे लिए गिफ्ट कार्नर) राम मंदिर में, अमृतलाल अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल सभा निवास स्थान भैयाथान रोड में, कार्तिक गुप्ता,रेड एप्पल पंच मंदिर में व पार्षद बीरेंद्र बंसल , निवास स्थान मंदिरपारा में,संजय जैन , निवास स्थान मंदिरपारा में स्वागत व जलपान की व्यवस्था की गई थी।

शिव पार्वती का मंचन आकर्षण का केंद्र
कलश यात्रा के दौरान बालिकाओं द्वारा शिव पार्वती,परशुराम व बजरंग बली बन कर आकर्षक ढंग से मंचन किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा।जिसकी लोगो ने खूब सराहना की।
इन्होंने किया है सहयोग

भाजपा नेता रितेश गुप्ता ने नवनिर्मित शिव परशुराम मन्दिर में साउंड सिस्टम हेतु 50 हजार का सहयोग दिया है वहीं कांग्रेस के पार्षद सन्तोष सोनी ने मंदिर में श्रद्धालुओं के पेयजल हेतु वाटर कूलर उपलब्ध कराया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!