फर्जी तरीके से ग्राम सभा का प्रस्ताव बनाया,प्रकाश इंडस्ट्रीज के कोल खदान का विरोध….

सूरजपूर. जिले के भैयाथान ब्लाक के भास्करपारा में प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित कोल खदान का ग्रामीणों द्वारा आज विरोध प्रर्दशन किया है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा फर्जी तरीके से ग्राम सभा का प्रस्ताव बना कार्य कर रही है जबकि अनुमति नहीं दी है यदि है तो ग्राम सभा रजिस्टर व अन्य ओरिजिनल दस्तावेज प्रदान करें।दरअसल विकास के नाम पर पर्यावरण का विनाश कर रही, प्रकाश इंडस्ट्रीज का कोल खदान का एक बार पुनः विरोध प्रारंभ हो गया। लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन से जिला प्रसाशन को कुछ फर्क नही पड़ा।कोल परिवहन से गांव के साथ प्रमुख सड़के टूट कर बिखर रही है तो गांव की आबो-हवा में जहर घुल रही। बीते माह भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था, प्रशासन के आश्वासन पर प्रर्दशन समाप्त किया गया था।आज फिर से ग्रामीणों ने ग्रामसभा के प्रस्ताव के कागजातों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और प्रकाश इंडस्ट्रीज पर आरोप लगाया कि कंपनी के द्वारा अवैध रूप से फर्जी ग्राम सभा के आधार पर कार्य कराया जा रहा है इस पर रोक लगाई जाए व ग्राम सभा के वास्तविक कागजात प्रदान कि जाए। भैयाथान एसडीएम ने ग्रामीणों को विधिवत तरीके से कागजात लेने की बात कही व उचित जांच हेतु आश्वासन दें प्रर्दशन को शांत कराया।
फिलहाल प्रकाश इंडस्ट्रीज संचालित कोल खदान का विरोध प्रदर्शन थमने वाला नही है विवादों के बीच इसके संचालन पर कई प्रश्नचिन्ह है? जिसे छुपाया जा रहा है।
