समाधान शिविर का ग्राम पंचायत सलका…

सुशासन तिहार के तहत हुआ सफल आयोजन.....

सूरजपुर। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत सलका में समाधान शिविर 2025 का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसमें पूर्व गृह मंत्री एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैंकरा, अनूप राजवाड़े, रमेश गुप्ता तथा अन्य जनपद सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से प्राप्त आवेदनों और मांगों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों तक पहुंचाया गया। इस शिविर में 14 राशन कार्ड, 15 मनरेगा जॉब कार्ड वितरित किए गए, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 5 हितग्राहियों को आवास की चाबियाँ सौंपकर उनके चेहरे पर खुशियाँ बिखेरी गईं। इसके अलावा महिलाओं के गोद भराई की रस्म भी पूरे विधि-विधान से संपन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में जल संचय सूरजपुर कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई, जिससे ग्रामीणों में पर्यावरण वं जल के सदुपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!