शासकीय कर्मचारी ले रही शासकीय योजनाओं का लाभ,जिम्मेदार दे रहे गोल मोल जवाब !?

सूरजपुर
सूरजपुर – सरकार के द्वारा गरीब किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं,लेकिन कुछ सरकारी कर्मचारी और अधिकारी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इन गरीबों का हक छीन रहे हैं,ताजा मामला सूरजपुर जिले का है,जहां महिला बाल विकास में कार्यरत महिला सुनीति दुबे ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे खुद को किसान बता कर पशु लोन स्वीकृत कर लिया था, जिसमें उन्हें पशुपालन के लिए १२ लाख रुपए दिए गए थे,जिसमें ६ लाख रुपए सब्सिडी भी थी,नियम के अनुसार यह योजना मात्र गरीब किसानों के लिए है, लेकिन सरकारी कर्मचारी फर्जी दस्तावेजों के सहारे इस योजना का लाभ ले रहे थे,इसकी जानकारी एक रिटायर्ड आर्मी गया प्रसाद को हुई तो उसने इसकी शिकायत संबंधित विभाग में की, जिससे नाराज होकर सुनीति दुबे के द्वारा सैनिक पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया था,लेकिन लगातार रिटायर्ड आर्मी ने इसकी शिकायत संबंधी विभाग से की, इसके बाद पशु विभाग के द्वारा इस पूरे मामले के जांच के लिए एक टीम गठित कर जांच किया गया, जिसमें पाया गया कि सुनिती दुबे के पास कोई भी दुधारू पशु नहीं है, इस जांच को पूरा हुए लगभग ६ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, बावजूद इसके अभी तक आरोपी महिला पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है,मीडिया की दखल के बाद अब संबंधित अधिकारी कार्यवाही की बात कर रहे हैं,
अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब तक इस महिला पर कार्रवाई होगी ?