सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी सरकारी कर्मचारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सूरजपूर:!महिला बाल विकास में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपित को करंजी पुलिस के अनुसार सोहागपुर के रहने वाले सिंफल सिंह ने बीते दिनों रिपोर्ट दर्ज कराया की मेरे से दो वर्ष पहले मेरी पुत्री सरोज सिंह को महिला बाल विकास नौकरी लगाने के नाम पर महिला बाल विकास विभाग में निलंबित लिपिक सिलफिली निवासी लोहरा राम मरावी ने तीन लाख की ठगी की है। आरोपित के द्वारा कहा गया कि तुम्हारे बेटी सरोज सिंह का मैं नौकरी लगा दूंगा और मोबाइल नंबर लिया कुछ दिन बाद फोन कर बोला कि अपना बायोडाटा मुझे दे दो। नौकरी का वैकेंसी निकला है। दो अलग- अलग बार डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लिया। प्राथी सिफल सिंह ने उसके झांसे में आ गया और 2 बार भुगतान किया । नौकरी नहीं लगने के बाद पैसा वापस नहीं करने पर सिफल सिंह ने लोहरा राम मरावी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भादवि की धारा 420 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने आरोपित को उसके घर सिलफिली से गिरफ्तार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेना।बताया जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी सहित एएसआइ गुड्डू कुशवाहा, प्रधान आरक्षक उमाशंकर कुशवाहा, सुनील भारती, राजकुमार सिंह, आरक्षक जितेंद्र सिंह, भोला केरकेट्टा शामिल थे।