सुशासन तिहार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने अपने आवेदन की स्थिति

सूरजपुर। सुशासन तिहार और प्रभावी और सुव्यवस्थित बने इसके लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है। जिसमें सुशासन तिहार अंतर्गत किये गए आवेदनों की वस्तु स्थिति जानने के लिए सुशासन तिहार के ऑफिशियल वेबसाइट  http://sushasantihar.cg.nic.in पर आवेदक अपने आवेदन की स्थिति जान सकें। सुशासन तिहार के वेबसाइट में ’’आवेदन की स्थिति देखें’’ के नाम से सेक्शन बना हुआ है। जिसमें आवेदक आवेदन क्रमांक व मोबाइल नम्बर से अपने आवेदन की स्थिति ज्ञात कर सकता है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा आमजन से अपील की गई है आवेदक अपने आवेदन की स्थिति का अवलोकन करें और यदि किसी आवेदक की मांग या शिकायत लंबित है या निराकरण की स्थिति में आवेदक अपने निराकरण से संतुष्ट नहीं है तो सुशासन तिहार के तीसरे चरण अंतर्गत आयोजित होने वाले समाधान शिविर में आवेदक अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लंबित आवेदन की वस्तु स्थिति और निराकृत आवेदन से संतुष्ट नही होने पर शिविर में पुनः आवेदन कर सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!