बालिका खेल अकादमी का चयन ट्रायल विश्रामपुर में 16 को

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिला प्रशासन खेल वं युवा कल्याण विभाग द्वारा बॉलीबाल आवासीय बालिका खेल अकादमी का चयन ट्रायल 16 अगस्त को प्रातः 11 बजे से स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल विश्रामपुर में किया जाना है। इस अवसर पर जिले के इच्छुक खिलाड़ी जिनकी आयु 10 वर्ष से 20 वर्ष की हो वो खिलाड़ी चयन ट्रायल हेतु उपस्थित होगे। समस्त खिलाड़ियों को जन्मतिथी प्रमाण हेतु स्कूल की अंकसूची की मूल प्रति लावे जिसमें जन्मतिथी का उल्लेख हो। राजनाथ गुप्ता मोबाईल नम्बर 8770996416 में अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते है। जिला वॉलीबाल संघ के अथक प्रयास से बालिकाओं के लिये जिला में एकेडमी खोले जाने कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा आयोजन किया गया है। वॉलीबाल आवासीय बालिका खेल अकादमी का चयन ट्रायल को लेकर जिले के चॉलीचाल खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सूरजपुर जिला वॉलीबाल संघ जिला अध्यक्ष  अजय गोयल के द्वारा कहा गया कि एकेडमी खुलने से बालिकाजों को उपयुक्त वातावरण मिलेगा और अच्छे खिलाड़ी सूरजपुर जिले को मिलेग व उनका कैरियर अच्छा होगा। सूरजपुर जिला वॉलीबाल संघ जिला सचिव  रामश्रृंगार यादव के द्वारा कलेक्टर सूरजपुर श्री रोहित व्यास के द्वारा एकेडमी खोले जाने की पहल का स्वागत करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। सूरजपुर जिला बॉलीबाल संघ के द्वारा जिले में एकेडमी खाले जाने की पहल की जा रही थी, पूर्ण होने पर वॉलीबाल खिलाडियों को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गई। सूरजपुर जिला बॉलीबाल संघ कोषाध्यक्ष राजनाथ गुप्ता के द्वारा कहा गया कि इच्छुक बालिकायें जो वॉलीबाल के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहती है, वे ज्यादा से चयन ट्रायल में भाग

लेकर अपना बेहतर भविष्य बनायें। बॉलीबाल आवासीय बालिका खेल अकादमी का चयन ट्रायलको लेकर वॉलीबाल संघ पदाधिकारियों व खिलाड़ियों में खुशी देखी जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!