जिला पंचायत में सामान्य सभा बैठक सम्पन्न

सूरजपुर। जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में आज सामान्य सभा वं सामान्य प्रशासन समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने की। बैठक में अध्यक्ष श्रीमती पैकरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे। उन्होंने आमजन के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। साथ ही आज सामान्य सभा बैठक में सुखराम ग्राम परसा, सूरजपुर को श्रवण यंत्र भी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रदाय किया गया।बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,कृषि और जल संरक्षण जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर व्यापक चर्चा की गई।विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा संचालित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई तथा आगामी कार्य योजनाओं से सदस्यों को अवगत कराया गया।शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के मुद्दे पर चर्चा की गई। पीएम श्री स्कूल और आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, लाभान्वित बच्चों तथा शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर चर्चा की गई।कृषि विभाग के तहत धान, मोटे अनाज,दलहन वं तिलहन जैसी फसलों के पैदावार सम्बन्ध में जानकारी दी गई।साथ ही उर्वरक और बीज भंडारण और वितरण की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए।महिला वं बाल विकास विभाग द्वारा नोनी सुरक्षा योजना, महतारी वंदन योजना, बाल संदर्भ योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की जानकारी दी गई।पशु विभाग द्वारा कुकुट इकाई वितरण योजना,सुकर त्रई इकाई वितरण योजना,बकरा वितरण योजना,पशुधन मित्र योजना राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना इत्यादि अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। मोबाइल वेटनरी यूनिट, किसान क्रेडिट कार्ड और दुग्ध सहकारी समिति की जानकारी दी गई।स्वास्थ्य विभाग के तहत जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिले के सभी अस्पतालों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई।उद्यानिकी विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं सहित जिले में रोपनी फसलों और राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना की प्रगति की जानकारी दी गई, वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं में एकलव्य आदर्श विद्यालय, छात्रावासों एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। छात्रावासों का मरम्मत, छात्रावासों में रिक्त सीटों की जानकारी और छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई।इसके अलावा मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी भुगतान की स्थिति तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों पर चर्चा हुई।मत्स्य विभाग के अधिकारियों से मत्स्य बीज वितरण और सब्सिडी योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। खाद्य वं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड,उज्ज्वला योजना और पंजीकृत किसान और योजनाओं से लाभान्वित किसानों की जानकारी दी गई।इस बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजलाल राजवाड़े,जिला पंचायत सीईओ अन्य जिला पंचायत सदस्य वं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!