६ लाख ९३ हजार ३ सौ रूपये कीमत का गांजा जप्त,२ गिरफ्तार,

सूरजपुर – ओड़गी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बसकर का महादेव गांजा लेकर ग्राम धरसेड़ी कुदरीपारा में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर थाना ओड़गी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धरसेड़ी कुदरीपारा में घेराबंदी कर महादेव पिता स्व. रामदयाल उम्र ५९ वर्ष ग्राम बसकर, थाना झिलमिली को पकड़ा जिसके कब्जे से २ किलो ११० ग्राम गांजा जप्त किया गया। कड़ी पूछताछ पर उसने बताया कि धरसेड़ी निवासी दिलीप के द्वारा गांजा लाकर दिया है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दिलीप पिता जीतू विश्वकर्मा उम्र ३५ वर्ष ग्राम धरसेड़ी, थाना ओड़गी को पकड़ा जिसने बताया कि १ अन्य व्यक्ति के द्वारा गांजा लाकर दिया था जिसे १ व्यक्ति के घर पर छुपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा में से बिक्री हेतु महादेव को देना बताया जिसके निशानदेही पर २१ किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। मामले में कुल २३ किलो ११० ग्राम गांजा कीमत करीब ६ लाख ९३ हजार ३ सौ रूपये का बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर महोदव व दिलीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। मामले में २ अन्य फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।

कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओड़गी विपिन लकड़ा, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, नीरज सिंह, हृदयलाल राजवाड़े, जगदीश सिंह, मनरूप पैंकरा सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!