लावारिश कार में मिले लाखों रुपए का गांजा,पुलिस आरोपी की कर रही तलाश

बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने कार से ७६ लाख के गांजा सहित कार को जप्त किया है। इस दौरान आरोपी लावारिश हालत में छोडकर फरार हुए फरार आरोपियों की खोजबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार रघुनाथ नगर क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में एक अज्ञात पजेरो कार वाहन टायर पंचर है। जिससे खड़ी होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी रघुनाथनगर द्वारा स्टाफ के साथ ग्राम कमलपुर पहुंच कर हीरामन के घर के सामने खड़ी पजेरो वाहन क्रमांक सीजी १५ सीजेड ५७१५ की तलाशी ली गई। तलाशी में पजेरो वाहन के अन्दर प्लास्टिक के पीले, सफेद रंग की १० बोरी में प्रत्येक बोरी में खाखी रंग के पेपर जिसको सेलो टेप से पैक किया हुआ है कुल ३०० नग पैकेट तथा एक-एक किलो का खाखी रंग के पेपर जिसको सेलो टेप से पैक किया हुआ है। कुल ८६ पैकेट, कुल ३८६ पैकेट गांजे का कुल वजन ३६८.६०० किलो को जत किया। इस दौरान पुलिस कार को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट विवेचना ने लिया गया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।