जंगल लकड़ी लेने गए दम्पत्ति पर गिरी गाज,पति की मौत

झुलसी पत्नी अस्पताल में भर्ती

गाज मारने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है।घटना मंगलवार को ओड़गी के मसनकी में हुई है।

पेड़ की छांव में शरण लिए हुए थे कि इसी दौरान बिजली गिरी जिसकी चपेट में रामनरेश आ गया और मोके पर ही उसकी मौत

सूरजपुर. मंगलवार को मौसम में बदलाव का असर देखने को मिला। तेज आंधी बारिश के साथ आसमानी कहर का प्रकोप से एक दंपति पर टूट पड़ा जिससे पति की मौत हो गई तो वही पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई है जिसका उपचार किया जा रहा है। घटना ओड़गी ब्लाक के मसनकी गांव की है जहाँ के रहने वाले राम नरेश 30 वर्ष पत्नी सीता सहित समीप के जंगल मे जलाऊ लकड़ी गए हुए थे इसी दौरान तेज आंधी बारिश के साथ आकाशीय बिजली तड़कने लगी। दोनों किसी तरह सुरक्षित हो पाते तभी उनके उनपर आसमानी बिजली गिर पड़ा जिससे बुरी तरह झुलस गए। मौके पर ही पति राम नरेश की मौत हो गई तो वही पत्नी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!