राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना की राशि वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजन

२५ दिसंबर को दिया जाएगा वर्ष २०१४-१५, १५-१६ की धान खरीदी पर ३०० रु. का बोनस

जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों के खाते में अंतरित होगी राशि

सूरजपुर /२१ दिसंबर २०२३/ राज्य शासन द्वारा प्रदेश के कृषको से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान पर रु. ३००/- प्रति क्विंटल की दर से पूर्व के वर्षों का बकाया धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का खरीफ वर्ष २०१४-१५ एवं २०१५-१६ में छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या. (मार्कफेड) द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समितियों के माध्यम से तथा छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमि. द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत उपार्जित धान पर रु. ३००/- प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। खरीफ वर्ष २०१४-१५ में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान तथा खरीफ वर्ष २०१५-१६ के उत्पादन प्रोत्साहन राशि का वितरण पात्र हितग्राही कृषकों को २५ दिसंबर, २०२३ को ’”राष्ट्रीय सुशासन दिवस’’ पर किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!