हरसोलिया मित्तल परिवार द्वारा आगामी 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक अग्रसेन भवन,

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर,,हरसोलिया मित्तल परिवार द्वारा आगामी 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक अग्रसेन भवन ,भैयाथान रोड ,सूरजपुर मे पित्र मोक्ष गया श्राद्ध अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन कराया जा रहा है ।इस आयोजन में व्यास पीठ पर भारत के प्रसिद्ध कथावाचक एवं तुलसी तपोवन वृंदावन के प्रमुख परम पूज्य पुराण मनीषी आचार्य श्री कौशिक जी अपने मुखारविंद से कथा का रसपान कराएंगे। उक्त श्रीमद् भागवत कथा रोजाना 18 सितंबर से 24 सितंबर तक दोपहर 3:00 से शाम 7:00 बजे तक अग्रसेन भवन भैयाथान रोड सूरजपुर में रहेगी ।भागवत कथा का लाइव प्रसारण अगले दिन रोजाना आध्यात्मिक चैनल सत्संग पर सुबह 9:00 से 1:00 तक रहेगा तथा यूट्यूब, फेसबुक में कथा का समय लाइव रहेगा।बता दें कि हरसोलिया मित्तल परिवार सेठ श्री मोलू मल मित्तल जी ( हरसोला वाले) का परिवार है जो वर्तमान में सूरजपुर, प्रतापपुर ,धर्मपुर अंबिकापुर ,विश्रामपुर में निवास करता है ।
इस आयोजन हेतु पूरा परिवार उत्साहित है तथा उक्त आयोजन हेतु जोर शोर से जुड़ा है तथा परिवार के सदस्यों द्वारा अधिक से अधिक धर्म प्रेमी बंधुओं माताओं को शामिल होने के लिए विनम्र अपील की गई है जिससे कथा का लाभ अधिक से अधिक जनों को प्राप्त हो सके।
