दिव्यांग एवं वरिष्ठ (85 प्लस) आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई गई  निःशुल्क   परिवहन सुविधा

सूरजपुर – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक (85 प्लस) आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पहुंचने के लिए निःशुल्क   परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देश पर प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदान रथ का व्यवस्था कराया गया है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 1950 है। इसके अलावा सक्षम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन कर लिया गया है तथा उनके मांगे जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात वापस उसके आवास स्थल तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग वं वरिष्ठ नागरिक (85 प्लस) के लिए मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर भी रखा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!