अग्निवीर वायु सेना भर्ती परीक्षा के पूर्व निःशुल्क लिखित परीक्षा का दिया जा रहा प्रशिक्षण

सूरजपुर/ 05 मार्च 2024/ जिले से पंजीकृत अग्निवीर वायु सेना भर्ती के आवेदकों को 17 मार्च को आयोजित होने वाली कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने के पूर्व निःशुल्क लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसे आवेदक जो परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते है। वे अपने साथ अग्निनीर वायु सेना भर्ती रैली की आनलाईन पंजीयन एवं आधार कार्ड की छायापति एवं व्हाट्सएप मोबाईल नम्बर के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर से श्री हेमन्त कुमार मो. नं. 6260502519, 8269722076 सम्पर्क कर के भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। ताकि परीक्षा पूर्व सामान्य अध्ययन और रिजनिंग विशेषज्ञों के द्वारा भौतिक, गणित, अग्रेजी विषयों के प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान लोक सप्ताह के शनिवार को साप्ताहिक सीईई सम्बन्धी मॉक टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। जिले में लाईवलीहुड कॉलेज पर्री एवं ब्लाक स्तर पर सभी आई.टी.आई. शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा हेतु व्यवस्था किया गया है। मॉक टेस्ट साप्ताहिक राज्य स्तर पर किया जाना है, जिसके आधार पर आवेदकों की रैंकिंग निर्धारित करना एवं मॉक टेस्ट के दौरान आवेदकों में पाये जाने वाली कमियों को दूर किया जाएगा