छात्राओं एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

सूरजपुर – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज विद्यालय में अध्ययन अध्यनरत छात्राओं एवं क्षेत्र की महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 182 छात्राओं एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श डॉ. प्राची जायसवाल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया।  माहवारी स्वच्छता पर छात्राओं को जागरूक करते हुए डॉ. प्राची जायसवाल ने कहा कि माहवारी प्रत्येक महिला के जीवन की एक सामान्य प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है। इस दौरान हमें अपने शारीरिक स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं खान-पान का विशेष ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने इस दौरान छात्राओं को सिनेटरी पैड का उपयोग करने एवं किसी प्रकार की समस्या होने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह, उर्मिला सिंह, वन्दना मिश्रा,लीलावती,सुनिता यादव, अलका मिंज, लीलावती,सरस्वती देवांगन,कौशल्या  राजवाड़े , मोनिका सिंह, सुनिता सहित अन्य सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!