मोबाईल बिक्री की रकम लेकर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। विश्रामपुर निवासी बालाजी मोबाईल दुकान संचालक सैन्की मित्तल ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया एक मोबाईल नंबर के धारक द्वारा उसके मोबाईल नंबर पर कॉल करके मोबाईल बेचने हेतु रेट लिस्ट भेजकर 1,78,500 रूपये में मोबाईल बिक्री करने का सौदा किया था, सौदे के मुताबिक इसके द्वारा यूपीआई के माध्यम से दो बार में कुल 1,78,500 रूपये बारकोड के माध्यम से ट्रांसफर किया था किन्तु उक्त मोबाईल नंबर के धारक द्वारा कोई भी मोबाईल नहीं भेजा गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुर में अपराध क्रमांक 161/25 धारा 318(4) बीएनएस, 66(घ) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। थाना विश्रामपुर ने मामले की विवेचना के दौरान मोबाईल नंबर के आधार पर तकनीकी मदद से आरोपी के बारे में जानकारी हासिल करते हुए आरोपी विनय कुमार दवानी पिता नारायण दास दवानी निवासी सी-2 कटारिया होम, पोलीपाचर गौरीघाट वार्ड जबलपुर मध्यप्रदेश को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में मोबाईल दुकान चलाता था,जो दिनांक 30.04.2025 को बिश्रामपुर के एक दुकान संचालक का वाटसअप के व्यापारी ग्रुप से प्राप्त कर उसे फोन कर बोला कि वह मोबाईल का थोक विक्रेता है और कम दाम में मोबाईल फोन बेचता है, बिश्रामपुर के उक्त व्यापारी को कम दाम में आई फोन देने का झांसा देकर कुल 1,78,500 रूपये यूपीआई के माध्यम से प्राप्त करना और ठगी से प्राप्त रकम को ऑन लाईन गेम में लगाना और खेलकर हार जाना और मोबाईल में लगे सीम को तोड़कर फेंक देना बताया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, एएसआई विशाल मिश्रा,अविनाश सिंह वं आरक्षक अखिलेश पाण्डेय सक्रिय रहे।