दो घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद बच्चेदानी से निकला 4 ट्यूमर

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खेमज्योति ने किया महिला का सफल ऑपरेशन

सूरजपुर । जिला अस्पताल सूरजपुर में एक और जटिल ऑपरेशन करके बच्चेदानी वं बच्चेदानी की नली में स्थित दो बड़े साइज वं दो छोटे-छोटे साइज के ट्यूमर को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खेमज्योति जायसवाल के द्वारा निकाला गया है। जिला अस्पताल सूरजपुर में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन वं मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के निर्देशन में स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान किया जा रहा है। शनिवार को सूरजपुर जिला अस्पताल में मानसिक रूप से पीड़ित एक महिला को उसके परिजनों ने अत्यधिक पेट दर्द वं माहवारी में अनियमितता और पेट में गठान की शिकायत की जांच के लिए ओपीडी में दिखाया। पीड़ित महिला की जांच महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. खेमज्योति जायसवाल ने किया। जांच के पश्चात मरीज के बच्चेदानी एवं बच्चेदानी की नली में लगभग 400-500 ग्राम साइज के दो ट्यूमर और छोटे-छोटे साइज के दो ट्यूमर पाए गए। जिसका संपूर्ण जांच करने के पश्चात डॉ. खेमज्योति जायसवाल ने महिला का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। शनिवार को जिला अस्पताल सूरजपुर में ऑपरेशन के दौरान बच्चेदानी वं बच्चेदानी की नली से दो 400 एवं 500 ग्राम साइज के ट्यूमर जो कि मरीज की आंत, आहार नली वं पेट की मसल लेयर से चिपके हुए थे। उसे डॉ. खेमज्योति जायसवाल ने कुशलता पूर्वक बिना किसी अन्य अंगों को क्षति पहुंचाए निकाल दिया।

इस ऑपरेशन में लगभग 2 घंटे का समय लगा। इस प्रकार के ट्यूमर के कैंसर होने की संभावना अत्यधिक होती है, इसलिए उसे हिस्टोपैथोलॉजी जांच के लिए बाहर भेजा गया है। हिस्टोपैथोलॉजी जांच के रिपोर्ट के आधार पर मरीज के परिजनों को आगे के इलाज के लिए परामर्श दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!