शासकीय माध्यमिक शाला कौशलपुर में पालक-बालक सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न

सूरजपुर – विकासखंड रामानुजनगर के अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई शासकीय माध्यमिक शाला कौशलपुर में पालक-बालक सम्मेलन के साथ ’’न्योता भोजन’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयप्रकाश उपाध्याय, कार्यक्रम के अध्यक्ष कामता प्रसाद प्रजापति संकुल प्राचार्य कौशलपुर एवं विशिष्ट अतिथि सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू थे। बच्चों की कम उपस्थिति को देखते हुए विद्यालय ने पालक बालक सम्मेलन का आयोजन किया। अतिथियों ने पालकों को पुष्प देकर सम्मानित किया तथा उनके बच्चों के अध्ययन के स्तर का फीडबैक दिया गया। लगातार अनुपस्थित होने वाले छात्रों के पालकों से उनकी उपस्थिति बताई गई तथा स्कूल भेजने का आग्रह किया गया। जय प्रकाश ने कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें और शासन के सभी योजनाओं का लाभ लें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय द्वारा बहुत सुंदर आयोजन किया गया है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में भेजें ताकि वे गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर सकें। विशिष्ट अतिथि ने सभी पालकों से आग्रह किया कि आप अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें क्योंकि आपका बच्चा आपके सहयोग के बिना शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकता, स्कूल भेजने में माताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। संकुल समन्वयक विनय चौरसिया ने अपने संकुल के विद्यालय की स्थिति, छात्र उपस्थिति तथा संकुल में किए जा रहे प्रयास की जानकारी दिया। पालकों ने भी शिक्षा के महत्व को शेयर किया। न्योता भोजन का आयोजन एसएमसी अध्यक्ष ने किया आज से शुरू हो रहे छात्रों के पोषण से संबंधित छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना ’’न्योता भोजन योजना’’ जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले में शुरू हुई है। इसी क्रम में माध्यमिक शाला कौशलपुर के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हीरालाल राजवाडे ने अपने पुत्री स्वासी राजवाडे के जन्मदिवस पर विद्यालय के छात्रों को फल एवं मीठा खीर प्रदान किया। अध्यक्ष, मुख्यअतिथि, अधिकारियों, पालकों एवं छात्रों के साथ भोजन किया गया। न्योता भोजन प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से संबंधित है इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को पोषण युक्त भोजन एवं विद्यालय से साथ समुदाय का आत्मीय संबंध बनाना है। इसके तहत समुदाय, पालक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी, शिक्षक अपने जन्मदिन, परिवार के सदस्यों के जन्मदिन, विवाह दिन या महत्वपूर्ण दिवसों पर बच्चों के साथ न्योता भोजन का आयोजन अपने निकट के विद्यालय में कर सकते हैं। प्रधान पाठक ओंकारनाथ राजवाडे, शिक्षक जाकिर हुसैन, शिवनारायण रजवाडे,अंकुर गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। माध्यमिक शाला कैलाशपुर संकुल केंद्र नारायणपुर में भी न्योता भोजन संकुल केंद्र नारायणपुर के माध्यमिक शाला कैलाशपुर में भी न्योता भोजन का आयोजन किया गया। विद्यालय की शिक्षक श्रीकांत पांडे ने अपने माता- पिता शशि भूषण पांडे/ सविता पांडे के विवाह के वर्षगांठ पर छात्रों के साथ न्योता भोजन कराया फल, सेवई के साथ मध्यान्ह भोजन जनपद सदस्य श्रीमती जगपति साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, संकुल प्राचार्य शत्रुघ्न मिश्रा, एमसी के अध्यक्ष अनिल निर्मलकर, प्रधान खिलानंद सिंह, शिक्षक जुगेश साहू, मधुमिता सिंह, ईशु सिदार, रमेश साहू ने सामूहिक रूप से छात्रों के साथ न्योता भोजन किया।

Back to top button
error: Content is protected !!