फूड पॉइजनिंग का कहर महिला मौत,पति-बेटी जिंदगी की जंग…गांव में खौफ

शशि जायसवाल ओडगी

सूरजपुर। सूरजपुर जिला कें ओड़गी विकासखंड के भांडी गांव में फूड पॉइजनिंग ने एक परिवार को बर्बाद कर दिया। पनिकापारा की प्रीति की दस्त और उल्टी के बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। उनके पति और बेटी जिंदगी के लिए अस्पताल में जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती और समय पर इलाज न मिलने की लापरवाही ने इस हादसे को और दर्दनाक बना दिया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, परिवार दस्त से पीड़ित था,लेकिन वक्त रहते चिकित्सा सुविधा न मिलने से त्रासदी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ के निर्देश पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने गांव में तुरंत कैंप लगाया। जांच में 9 अन्य मरीज दस्त से पीड़ित मिले, जिनका इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग को शक है कि दूषित पानी या खाना इसकी वजह हो सकता है।

गांव में अब साफ-सफाई और जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। स्वास्थ्य टीम तैनात है ताकि स्थिति और बिगड़े नहीं। हालांकि, विभाग दावा करता है कि उनके मैदानी कर्मचारी हर आपात स्थिति के लिए सजग हैं, लेकिन प्रीति की मौत ने इन दावों की पोल खोल दी। गांव में दहशत का माहौल है, और लोग स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर सवाल उठा रहे हैं।

जिंदगी छीनने वाली लापरवाही, कब सुधरेगा स्वास्थ्य तंत्र..?

यह घटना स्वास्थ्य विभाग की नाकामी का जीता-जागता सबूत है। क्या समय रहते कदम उठाए गए होते,तो एक मां की सांसें बच सकती थीं….?

Back to top button
error: Content is protected !!