सेवानिवृत्त कर्मचारियों को खाद्य मंत्री ने दिया पेंशन अदायगी आदेश

द़ फाँलो न्यूज
सूरजपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण पर जिले के प्रवास पर पहुंचे खाद्य वं जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल द्वारा 03 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन अदायगी आदेश नये सर्किट हाउस में प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके जीवन के नये पारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनका पेंशन अदायगी आदेश जारी किया गया, उनमें रामजी राम, (सहायक उप निरीक्षक),धीरेंद्रनाथ यादव (प्रधान पाठक),रामकिशुन वर्मा, (प्रधान पाठक), उपस्थित थे।