सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम बतरा समाधान शिविर में शामिल हुए खाद्य मंत्री दयालदास

सड़क निर्माण कार्य अपूर्ण होने पर जताई नराजगी, जांच के दिये निर्देश

द़ फाँलो न्यूज

सूरजपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रस्तावित सूरजपुर प्रवास कार्यक्रम के एक दिन पूर्व आज जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने अपने सूरजपुर प्रवास में जिले विभिन्न स्थानों का दौरा किया और सुशासन तिहार के अंतर्गत भैयाथान विकासखंड के ग्राम बतरा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए । यहां उन्होंने प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

अपने प्रवास के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति वं प्रभारी मंत्री सूरजपुर धान संग्रहण केंद्र रामनगर कुमदा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम से हुए बारिश एवं धान संग्रहण केंद्रों पर धान की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।

इसके अलावा प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने दतिमा में पीएम आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राही श्रीमती सुमित्रा  और उनके परिजनों तथा ग्राम सरपंच से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास की सुविधा शत प्रतिशत रूप में प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक वितरण के तहत् दतिमा में संचालित उचित मूल्य के दुकान का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों से बातचीत और दुकान संचालन एवम अन्य समस्या को जाना। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए तत्काल अलग भवन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात प्रभारी मंत्रीश्री दयाल दास बघेल ने ग्राम बतरा विकासखंड में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इस शिविर में क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से प्राप्त किए आवेदनों एवम उनके निराकरण पर चर्चा की। समाधान शिविर में मंत्री बघेल ने आए हुए लोगों के द्वारा किए गए शिकायतों एवं समस्याओं का संबंध में कलेक्टर एस जयवर्धन जयवर्धन,डीएफओ पंकज कमल वं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने समस्याओं , शिकायतों वं अन्य प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उनके निराकरण को लेकर अधिकारियों से चर्चा की वं श्री बघेल ने इस दौरान क्षेत्र के सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए शत प्रतिशत रूप में हर घर जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी से आंगनबाड़ी केदो वं वहां प्रदान किए जाने वाले सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि आंगनबाड़ी केदो में बच्चों वं महिलाओं के लिए सभी सुविधाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा उन्होंने मनरेगा की जानकारी जिला पंचायत के अधिकारियों से प्राप्त करते हुए जिले में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण करने के निर्देश दिए इसके अलावा ग्रीष्म ऋतु में मनरेगा के अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया इस शिविर में ही आवेदकों की मांग को पूरा करते हुए श्री बघेल ने बतरा एवं करसू में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकान खोलने की घोषणा मंत्री श्री दयाल दास बघेल द्वारा की गई।

समाधान शिविर स्थल पर लक्ष्मीपुर से नया करकोली सड़क के अपूर्ण होने की जानकारी पर खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने इसका भी लिया संज्ञान।

सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल. अंतर्गत जिले के लक्ष्मीपुर से नया करकोली सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण न होने पर उन्होनें पीडब्लूडी के अभियंता से इसका कारण पूछा, इसके साथ ही कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन को इस रोड के जांच की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होन स्पष्ट शब्दों मे कहा कि सड़क विकास का परिचायक होती है इसलिए निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाये।

इसके साथ ही उन्होने बतरा समाधान शिविर पर सहकारी संस्था के उप पंजीयक व अन्य संबंधित अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें नोटिस देने के निर्देश कलेक्टर एस. जयवर्धन को दिये। उन्होन स्पष्ट किया कि सुशासन तिहार का यह समाधान शिविर आमजन तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुचाने का एक माध्यम है। इसके साथ ही यह समाधान शिविर शासन-प्रशासन व आमजन के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा है, जिससे पारदर्शिता में बढ़ोतरी होगी।

मंत्री दयाल बस बघेल ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार के अंतर्गत राज्य के सभी लोगों के समस्याओं वं शिकायतों तथा उनके मांगों का निराकरण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से सभी प्रकरण का तीव्र गति से निराकरण किया जा रहा है उन्होंने सभी राज्यवासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोग अपनी आवेदनों को लेकर इन समाधान शिविर में पहुंचे और अपने समस्याओं का निराकरण करवाएं। आपके क्षेत्र में अच्छी शिक्षा मिल रही है कि नहीं स्वास्थ्य सुविधा अच्छी मिल रही है कि नहीं आंगनबाड़ी की स्थिति क्या है स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो रही कि नहीं इस संबंध में आप हमें अवगत करवाए ताकि इन प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर जा सके साथ ।

उन्होंने कहा कि यदि आपके क्षेत्र में राजस्व विभाग के सुविधा नहीं पहुंच रही हैं तो हमें त्वरित रूप में जानकारी दें ताकि इसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में सीमांकन बटवारा ऋण पुस्तिका आदि से संबंधित सभी शिकायतों को लेकर इन समाधान शिविरों में पहुंचे हैं और अपने शिकायतों का निराकरण करवाएं।

इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री बघेल के द्वारा  जिन आवेदन कर्ताओं के प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका था उन्हें समाधान शिविर में ऋण पुस्तिका, बी 1 नक्शा सुधार,फौती नामांतरण , जॉब कार्ड मामलों  में  लाभ प्रदान किया गया।
राशन कार्ड हितग्राहियों को राशन कार्ड प्रदान किया गया

कलेक्टर एस जयवर्धन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशासन तिहार के उद्देश्यों से उपस्थित आम जनों को परिचित कराया एवं कहा कि इस शिविर में दिए आवेदन को लेकर,आवेदक उनके निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यदि आवेदक शिविर के माध्यम से जानकारी प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो वह पोर्टल http://sushasantihar.cg.nic.in  पर जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस समाधान शिविर में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण वं सभी विभाग के अधिकारी वं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!