भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का करें पालन- व्यय प्रेक्षक श्रीजु एस एस

सूरजपुर /२१ अक्टूबर २०२३ / व्यय प्रेक्षक श्रीजु एस एस की उपस्थिति में आज एसएसटी, वीवीटी, इनकम टैक्स व अन्य संबंधित सेल के सदस्यों की बैठक रखी गई थी। जिसमें व्यय प्रेक्षक श्रीजु एस एस ने जिला निर्वाचन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम के संबंध में बताया कि २४ ग ७ कंट्रोल रूम का अलर्ट रहना अति आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने सभी नोडल, उप नोडल, प्रभारी अधिकारियों और टीम के उन सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन पारदर्शिता और निष्ठा पूर्वक करने की सलाह दी। प्रत्येक प्रभारी अपने कंट्रोल रूम में २४ ग ७ एक्टिव मोड में रहे और निर्वाचन से संबंधित किसी भी संदेहास्पद प्रकरण में नजर रखें। संदेहास्पद प्रकरण की स्थिति में नियम के तहत तुरंत कार्रवाई भी करें।
इस बैठक मे जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।