बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट के पांच दिवसीय आयोजन का समापन

सूरजपुर। जिला बैडमिंटन संघ सूरजपुर के आतिथ्य में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन की स्टेट लेबल जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट के पांच दिवसीय आयोजन का समापन फाईनल के मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। जिसमें रायपुर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा और सिरमौर रहे। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैडमिंटन हॉल में आयोजित स्पर्धा का समापन व पुरस्कार वितरण कलेक्टर एस जयवर्धन, एसईसीएल बिश्रामपुर के महाप्रबंधक डॉ. संजय सिंह, एसईसीएल भटगांव के एजीएम जीआर शर्मा, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्द्रमणी पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, पीआरए ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट राहुल अग्रवाल, नेशनल रेफरी प्रताप भट्टाचार्य मंचासीन थे। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल व सचिव संदीप अग्रवाल की अगुवाई में सभी अतिथियों का संघ के पदाधिकारयों ने स्वागत किया। इस दौरान जेके टायर के आरएम राकेश मिश्रा व एएम हिमांशु सक्सेना भी विशेष रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संपन्न हुए फाईनल मुकाबले में मिक्स डबल में दिव्यांश अग्रवाल व इशिका पोद्दार रायपुर ने जीत दर्ज की। सौरभ साहू व श्वेता परदेसी रायपुर उप विजेता रहे। गर्ल्स डबल में रायपुर की राशि माल व श्वेता परदेसी विजेता तथा रायपुर की ही हिमाबिंदु यावराना व रेणुश्री यावराना उप विजेता रही। ब्वायस डबल में रायपुर के दिव्यांश अग्रवाल व सौरभ साहू विजेता तथा अमन खान रायगढ़ व निक्षय पटेल रायपुर उप विजेता रहे। गर्ल्स सिंगल में रेणुश्री यावराना रायपुर विजेता व इशिका पोद्दायर रायपुर उप विजेता रही। ब्वायस सिंगल में वैभव सिंह बिलासपुर विजेता तथा चित्राक्ष लोकवानी उप विजेता रहे। सभी विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इस दौरान रेफरी प्रताप भट्टाचार्य के नेतृत्व में मैच कंट्रोलर नरेन्द्र कुमार पटेल, अम्पायर रोहित दीवाकर, दिव्यानी सिया, घनश्याम सोनी, अक्षत चंद्रा व सुमित दीक्षित ने पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाया। इसके पूर्व क्वार्टर फाईनल व सेमी फाईनल के कड़े मुकाबले संपन्न हुए। टूर्नामेंट में रायपुर, बिलासपुर, बालौद, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जशपुर, कोरबा, कोरिया, कवर्धा, महासमुंद, राजनांदगांव, सरगुजा, सूरजपुर, जांचजगीर, भिलाई इत्यादि जिलों सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में शिरकत करने पहुंचे। वहीं समापन समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी तथा नगर के अग्रणी शिक्षण संस्था साधुराम विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय व अन्य स्कूलों के भी छात्रों ने टूर्नामेंट में शिरकत कर खेल प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन किया। समापन समारोह में संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने स्वागत उद्बोधन तथा सचिव संदीप अग्रवाल ने अतिथियों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त व कार्यक्रम का संचालन सुनील अग्रवाल ने किया।आयोजन को सफल बनाने में जिला बैडमिंटन संघ की पूरी टीम सक्रिय रही।

Back to top button
error: Content is protected !!