विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मना भगवान शिव परशुराम मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर। शनिवार को रिंगरोड स्थित भगवान शिव परशुराम मंदिर में उत्साह के साथ मना स्थापना दिवस।इस मौके पर सुबह से ही पूजा पाठ का दौर चलता रहा जबकि शाम को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई वहीं रात में जगराते का आयोजन किया गया।भगवान शिव परशुराम मंदिर के स्थापना दिवस पर भगवान भोले नाथ व परशुराम जी का अभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस दौरान भगवान शिव व परशुराम जी का महाश्रृंगार किया गया। ततपश्चात हवन, ध्वजारोहण के बाद महाआरती की गई।आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। दोपहर 3 बजे से मातृ शक्ति द्वारा छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चे शिव , पार्वती , श्री राम जानकी हनुमानजी सहित अन्य देवी देवताओं के रूप में आकर सबको मोहित कर लिया। महिला वर्ग की रंगोली प्रतियोगिता में पर्यावरण , नारी स्वाभिमान सहित अन्य ज्वलंत विषयों पर आधारित आकर्षक रंगोली बनाई गई। अपराह्न में श्री परशुराम युवा वाहिनी द्वारा आकर्षक झांकी से सुसज्जित श्री शिव परिवार एवं परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा श्री परशुराम धाम से निकाली गई। जो नगर के सभी मुख्य मार्गो के भ्रमण पश्चात परशुराम धाम वापस पहुचीं ।जहाँ संध्याकाल महाआरती एवं महाप्रसाद का भोग का आयोजन किया गया और फैंसी ड्रेस एवं रंगोली के प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया।रात में नगर की धार्मिक संस्था श्री नवयुवक दुर्गा मण्डल एवं बाहर से आये हुए कलाकारों के द्वारा आकर्षक झांकियो के बीच मनमोहक भजनो की प्रस्तुति दी गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु झूमते रहे। इस आयोजन में ब्राह्मण समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोग भी भागीदार रहे।