सूरजपुर।गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सूरजपुर जिला पंचायत भवन के डाटा सेन्टर से अचानक धुआं निकलता देखा गया। कुछ देर में सेंटर के पूरे कमरे में आग फैल गई। कार्यालय कर्मियों की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। परंतु तबतक वहां रखा कम्प्यूटर व फर्नीचर जलकर खाक हो गया।
सूत्रों के अनुसार, आग में करीब 30 से ज़्यादा कंप्यूटर सिस्टम, फर्नीचर, और डिजिटल स्टोरेज डिवाइसेज़ जलकर खाख हो गए। प्रारंभिक आकलन में लाखों रुपये की क्षति की बात सामने आ रही है। घटना की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर ऐसे लोग जिनका अक्सर आना-जाना कार्यालय में लगा रहता है उन्होंने बताया, “हमने कई बार कार्यालय से जुड़े अधिकारियों को बताया था कि वायरिंग पुरानी है,
और कहीं भी स्पार्किंग हो सकती है। लेकिन न वायरिंग बदली गई और न ही सुरक्षा उपाय बढ़ाए गए।” अब जब कार्यालय का बड़ा हिस्सा खाक हो गया है, तब ‘जांच के आदेश’ दिए जा रहे हैं।