तीसरी मंजिल में लगी आग, भारी नुकसान की आशंका

कौशलेंन्द्र यादव

सरगुजा,अंबिकापुर: अंबेडकर चौक स्थित जय बालाजी वस्त्रालय की तीसरी मंजिल में बीती रात आग लग जाने से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंची। लगभग 3 से 4 दमकल वाहन आग बुझाने में लगी रही। आग से भारी नुकसान की खबर है।

आग बुझाने में दमकलकर्मियों को दो घंटे से ज्यादा समय लग गए। घटना मुख्य सडक़ से लगे होने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान गांधीनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पूजा स्थल पर जलाए गए दीपक से आग लगने की बात सामने आई है।

जानकारी के अनुसार अंबेडकर चौक स्थित जय बालाजी वस्त्रालय दुकान की तीसरी मंजिल में बीती रात आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी। सूचना पर दमकल सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। काफी मशक्कत करते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

Back to top button
error: Content is protected !!