होटल में लगी आग सूझबूझ से पाया आग पर काबू
करीब 50 हजार से ज्यादा का सामान जलकर खाक

सुरजपुर । आज मंगलवार को सुबह 5:30 बजे नगर के एनएच 43 पर आगजनी की सूचना मिली, पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा लोकेशन लोकेश शिवहरे के होटल वन बाईट में आगजनी की बताई गई, जिसके बाद जिला अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर टीम तत्काल आगजनी घटना स्थल के लिए रवाना हुई , जहाँ आग गई थी उसके आसपास में लगातार दुकाने और वाहन शो रूम थी , टीम की सूझबूझ से तत्काल आग पर काबू पाया गया ,घटना स्थल पर किसी भी प्रकार का हताहत नही हुआ।