मेला परिसर में लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ ख़ाक, मचीं हड़कंप

सूरजपुर – जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत सुप्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम मेला परिसर में देर रात दुकानों में आग लगने से हड़कंप मच गई. प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के कुदरगढ़ चौकी अन्तर्गत मेला परिसर में देर रात करीब 1 बजे दुकानों में आग लग गई. जिसमें लगभग 8 से 10 खिलौना वं मनिहारी दुकान जलकर ख़ाक हो गया है.आग लगनें का करण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. जिसमें लगभग 10 लाख रुपए का नुक़सान हुआ है. हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया अन्यथा लगभग 20 दुकाने और जल कर ख़ाक हो सकतीं थीं. क्योंकि मेला परिसर में दुकान क़तार में थी.