सूरजपूर:जिला प्रशासन राजस्व पदस्थापनाधीन कार्यरत भृत्य संवर्ग के कर्मचारियों 01 अप्रैल 2023 की स्थिति में अंतिम पदक्रम सूची

सूरजपुर:!छ.ग.शासन सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 1961 के नियम 10 एवं 12 में निहित प्रावधानों के तहत जिला प्रशासन राजस्व स्थापना अन्तर्गत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी दफतरी माल जमादार एवं भृत्यों की पदक्रम सूची दिनांक 01 अप्रैल 2023 की स्थिति में अंतिम रूप से तैयार कर प्रकाशन हेतु आपकी ओर अग्रेषित की जा रही हैं। यद्यपि पदक्रम सूची को कार्यालय में उपलब्ध जानकारी के आधार पर त्रुटि रहित बनाने का प्रयास किया गया है, किन्तु इसके बावजूद भी त्रुटि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अस्तु प्रविष्टियों का मिलान कार्यालय में उपलब्ध सेवा अभिलेख से कराने के साथ ही संबंधित कर्मचारियों को टीप कराते हुए अपनी तथा संबंधित कर्मचारी की आपत्ति से इस कार्यालय को पत्र जारी दिनांक के 10 दिनों के भीतर अवगत कराने का कष्ट करें, ताकि अंतिम पदक्रम सूची प्रकाशन शीघ्रता से किया जा सकें।

Back to top button
error: Content is protected !!