79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए हुआ अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े होंगे मुख्य अतिथि

सूरजपुर / 79 वां स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह का अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल अग्रसेन मैदान सूरजपुर में आज सुबह संपन्न हुआ। जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले और एसपी प्रशांत ठाकुर की मौजूदगी और निर्देशन में रिहर्सल कार्यक्रम किया गया, जिसमें सूरजपुर एस डी एम द्वारा मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई गई। इस कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप आयोजन के लिए जिला पंचायत सीईओ एवं एस पी द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इसके अलावा आज आयोजित इस रिहर्सल कार्यक्रम में जिले के विभिन्न निजी एवम शासकीय स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट कर अनुशासन का परिचय दिया। आज के रिहर्सल कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में जिले के निवासी, विद्यार्थीगण एवम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।