चारा गोदाम में लगी भीषण आग घण्टो बीत जाने के बावजूद आग पर नही पाया जा सका काबू

सूरजपुर ग्राम उचडीह इलाके में स्थित मछली चारा गोदाम में लगी भीषण आग में 9 घंटा बीत जाने के बावजूद अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है, दमकल की टीम देर रात 2:00 बजे से ही मौके पर मौजूद है, लेकिन गोदाम के अंदर जाने का रास्ता ना होने की वजह से वह आग बुझाने में अभी तक सफल नहीं हो सके हैं, वही आग बुझाने के प्रयास के दौरान एक दमकल कर्मी करंट की चपेट में आने की वजह से बुरी तरह से झुलस गया, जिसका इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में जारी है, फिलहाल गोदाम के एक और से लगातार मछली चारे को खाली करने का काम जारी है, ताकि दमकल कर्मी गोदाम के अंदर पहुंचकर आग बुझाने में सफल हो सके,,