दरवाजे पर मिला महिला का शव,हत्या की आशंका

सूरजपुर। ओड़गी।सूरजपुर जिले के ओड़गी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में आज दिन दहाड़े एक महिला का शव उसके घर के सामने रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ मिला।जानकारी के अनुसार गांव में रहने।वाली कौशिल्या नामक महिला का।शव आज दोपहर को उसके घर के दरवाजे पर खून से लथपथ हालत में मिला।मृतिका के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार कौशिल्या अपने पति के साथ गांव में रहती थी। सूचना मिलते ही ओड़गी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
