प्रेमनगर ग्राम अभयपुर पतरापारा में दामाद की हत्या, ससुर गिरफ्तार

सूरजपुर – प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अभयपुर पतरापारा में अपने दामाद के सिर में डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर देने के मामले में प्रेमनगर पुलिस में आरोपित ससुर उजियार सिंह गोंड़ को धारा ३०२ के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की रिपोर्ट गांव में ही रहने वाले मृतक के चचेरे साले संदीप सिंह ने दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह गुरुवार की देर शाम को अपने मौसी के घर चंदननगर से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में उसके बड़े पिताजी उजियार सिंह ने उसे बताया कि उसकी बेटी दामाद पनेश्वर सिंह पिता बहादुर सिंह आए दिन उसकी बेटी अनीता को जान से मारने की धमकी देता था। गुरुवार को भी वह अपनी पत्नी अनीता से गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था । उसने मना किया तो वह उसे भी डंडे से करने को तैयार हो गया था । इसी बात को लेकर उसने उसके सिर में डंडे से हमला कर उसकी जान ले ली है। हमले में मृत पनेश्वर सिंह पिता बहादुर सिंह गोंड़ ३५ वर्ष ग्राम चंदननगर का मूल निवासी था और वर्तमान में अभयपुर पतरापारा में रह रहा था। रिपोर्ट पर धारा -३०२ के तहत अपराध दर्ज कर प्रेमनगर थाना प्रभारी
नरेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपित ससुर उजियार सिंह पिता जंगसाय सिंह निवासी अभयपुर पतरापारा को गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में सूरजपुर जेल भेज दिया गया।