आवारा मवेशियों से किसान परेशान,तहसीलदार को ज्ञापन

सूरजपुर – भैयाथान। विकासखंड के दर्जनों ग्राम पंचायत में आवारा मवेशियों को लेकर किसान परेशान हैं। वहीं शाम होते ही मवेशियों का जमावड़ा सड़कों पर हो जाता है।भोर होते ही मवेशी किसानो के फसल खाने चले जाते हैं।जिसे लेकर किसान काफी चिंतित और परेशान है।इसी विषय को लेकर कांग्रेसियों ने तहसीलदार को मवेशियों के साथ कार्यलाय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है।सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि इन दिनो घुमन्तु व आवारा मवेशियों को लेकन किसान काफी परेशान है क्योंकि मवेशियों द्वारा की फसलों के लगातर नुकसान किया जा रहा है उन्होंने ज्ञापन में मांग किया है कि घुमन्तु मवेशियों के मालिक पर कार्यवाही करते हुए अपराध भी पंजीबद्ध करने की मांग की है। ऐसे मवेशियों से हो रहे नुकसान को किसानो की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने की बात कही है।इस दौरान रक्षेंद्र प्रताप सिंह,कांग्रेस नेता नूर आलम,भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू,परमेश्वर यादव,राजेश सिंह,राम रूप सिंह सहित हजारों की संख्या में मवेशी लेकर काफी लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!