किसानों की पासबुक और अंगूठा लगा विथद्रावल फॉर्म सड़क पर फेंका, किसानो में रोष

कोरिया – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बैकुण्ठपुर के बाहर किसानों की पासबुक और अंगूठा लगा विथद्रावल फॉर्म सड़क पर पड़े मिले, जिसके बाद किसानों ने उसे उठाकर एक तरफ रखा, जिसके बाद किसानों में काफी गुस्सा भर गया, जब बैंक मैनेजर से इस मामले पर सवाल किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की और बाहर फेंके पासबुक औऱ फॉर्म को देखने बाहर पहुंचे, उन्होंने बैंक के स्टाफ को भी मौके पर बुलाया और मामले की जांच शुरू कर दी, बैंक के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने का काम शुरू हुआ, किसानो में उनकी पासबुक और विथद्रावल फॉर्म फेंके जाने को लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
आपको बता दे इन दिनों जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में काफी संख्या के किसान राशि निकलवाने के लिए पहुंच रहे है जहां काफी मशक्कत के बाद उन्हें राशि मिल पा रही है।