किसानों को एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य

सूरजपुर। शासन द्वारा किसानों के हित में एग्रीस्टैक पोर्टल पर किसान आईडी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है।इस पंजीयन से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, किसान क्रेडिट कार्ड,उर्वरक अनुदान,प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना,मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि मशीनीकरण योजना वं मुख्यमंत्री किसान सहायता योजना सहित केंद्र एवं राज्य शासन की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।भू-अभिलेख अधीक्षक बी एल राजवाड़े ने बताया कि किसान स्वयं मोबाइल ऐप से पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय सीएससी सेंटर, सेवा सहकारी समितियाँ वं पटवारी के माध्यम से भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। पंजीयन के लिए कृषि भूमि से संबंधित दस्तावेज (बी-1, खतौनी, ऋण पुस्तिका), आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। कलेक्टर एस.जयवर्धन ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे समय पर एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन अवश्य कराएँ, जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो सके।

Back to top button
error: Content is protected !!