किसान अब पोर्टल में पंजीयन को लेकर परेशान…पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव

सूरजपुर। सरकार एक ओर जहां 15 नवंबर से धान खरीदी की घोषणा कर चुकी है और उसकी तैयारी भी शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर किसान अब भी पोर्टल में पंजीयन को लेकर परेशान नज़र आ रहे हैं,कई किसान आज भी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, किसानों को डर है कि अगर पंजीयन नहीं हुआ, तो वे धान बेच नहीं पाएंगे ,, इसी को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव ने धान खरीदी प्रक्रिया पर चिंता जताई है। उन्होंने सरकार से धान खरीदी पोर्टल को सरल और सुचारू करने की मांग की है ,, सिंह देव ने कहा कि जहां कंप्यूटर सिस्टम से सुविधा मिलनी चाहिए थी, वहीं कई जगह किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है,, सरकार के पास इसका ठोस समाधान दिखाई नहीं दे रहा है उन्होंने कहा कि सरकार रिकॉर्ड को कंप्यूटर में लाना चाहती है, इसमें दिक्कत नहीं है, लेकिन कई जगह “रकबा कम दिख रहा है, तो कहीं किसान की जमीन ही नहीं दिख रही जिससे किसान परेशान हैं,, सिंहदेव ने बताया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की थी जिसके बाद पोर्टल में पंजीयन की तारीख़ तो बढ़ा दी गई है, लेकिन दिक्कतें जस की तस बनी हुई हैं,,उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए यही कंप्यूटर अब उनके लिए समस्या का सबक बन गया हैं। जिस किसान की जमीन तहसीलदार और पटवारी “उनकी” बता रहे हैं, वही जमीन कंप्यूटर रिकॉर्ड में नज़र नहीं आ रही,,अगर समय रहते इसका हल नहीं निकला, तो किसानों के सामने बड़ी दिक्कत खड़ी हो सकती है।
बाइट – टी.एस. सिंहदेव,पूर्व उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
