कृषक को मिला किसान क्रेडिट कार्ड

सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन का किया गया निराकरण

  • सूरजपुर। कृषक जगसाय द्वारा सुशासन तिहार के प्रथम चरण पर किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन किया गया था। जिसका निराकरण द्वितीय चरण अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा किया गया। कलेक्टर एस जयवर्धन ने प्राप्त आवेदनों के समाधान कारक निराकरण हेतु दिशा निर्देश सभी विभाग प्रमुखों दिए थे। जिसके परिपालन में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा सहकारी बैंक में आवेदक का खाता खुलवाते हुए, स्थानीय समिति सोनगरा में औपचारिक कागजी कार्रवाई पूर्ण की गई।
  • जिसके परिणाम स्वरूप कृषक जगसाय को आवेदन की कुछ ही दिनों के पश्चात आज पंचायत भवन श्यामनगर में सरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में केसीसी कार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर कृषक जग साय द्वारा जिला प्रशासन सूरजपुर और कृषि विभाग के सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
  • उसने आशा जताई है कि अब उसे सभी तरह की कृषि आदान सामग्री और नगद राशि आसानी से प्राप्त होगी।
Back to top button
error: Content is protected !!