डीएसपी, एएसआई के सेवानिवृत्ति व ट्रेनी अधिकारी को दी गई विदाई

सूरजपुर – पुलिस विभाग में लगातार 39 वर्ष 8 माह तथा 42 वर्ष 8 माह तक सेवा देकर 31 अगस्त को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ डीएसपी सिरिल एक्का व पुलिस लाईन में पदस्थ एएसआई साधराम के सेवानिवृत्ति पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। जहां डीआईजी व एसएसप एम.आर.आहिरे ने दोनों को साल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे दोनों ही अधिकारियों के परिजन भी मौजूद रहे। दूसरी ओर जिले के ट्रेनी डीएसपी स्निग्धा सलामे तथा पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक श्वेतनिशा पन्ना को विदाई दी। ज्ञात हो कि स्निग्धा सलामे का स्थानान्तरण उप पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव के पद पर हुआ है, वहीं महिला प्रधान आरक्षक श्वेतनिशा पन्ना का स्थानान्तरण तकनीकी सेवाएं शाखा, पुलिस मुख्यालय रायपुर में हुआ है।