नेहरू बाल मंदिर में विदाई समारोह का आयोजन

सरगुजा – लखनपुर नेहरू बाल मंदिर में बोर्ड इम्तिहान समाप्त होते ही 22 मार्च दिन शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया जाकर विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा -12 वीं के सीनियर छात्र छात्राओं को विदाई दिया गया। नीजी शैक्षणिक संस्थान नेहरू बाल मंदिर सन 1988 से संचालित है नेहरू बाल मंदिर हमेशा से इस तरह के कार्यक्रम आयोजन कराने में मशहूर रहा है कार्यक्रम में कक्षा 11 वीं के छात्रों को उनके व्यक्तित्व प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए उनको टाइटल्स दिये। विदाई समारोह के दौरान छात्र छात्राओं ने गीत नृत्य फोटोग्राफी और कुछ मनोरंजक गेम्स भी प्रस्तुत किये । संस्था प्राचार्य ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल कर माता- पिता, शिक्षक एवं विद्यालय का नाम रोशन करें। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं बच्चों के अभिभावक नगरवासी काफी सख्या में उपस्थित रहे।