पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सत्र् 2023-24 हेतु ऑनलाइन आवेदन तिथि में वृद्धि

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ राज्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनत (छ.ग. के निवासी) जो शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वद्यिालयों, इंजीनयरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिग कॉलेज, पॉलीटेक्निक एवं आई.टी.आई आदि में अध्ययनरत है। जिनका संस्थाओं में प्रवेश विलम्ब से हुआ है तथा जिन पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित हुआ है, ऐसे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र् 2023-24 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा छ.ग. राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन 19 फरवरी से 14 मार्च तक एवं छ.ग. राज्य के बाहर अध्ययनरत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से 26 मार्च तक तिथि में वृद्धि किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!